औरंगाबाद, मार्च 8 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज में किसान मजदूर मोर्चा का धरना पिछले 52 दिनों से जारी है। रमजान में भी मुस्लिम किसान नेता धरना पर बैठे हैं। शुक्रवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता लडू खां व सुधीर चन्द्रवंशी ने किया तथा सभा का संचालन पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव व भोला वर्मा ने किया। किसान नेताओं ने कहा कि उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक लगाने, अंगरा, कोटवारा एवं चेई नवादा शाखा के अधूरे कार्य को पूरा करने को लेकर यह बेमियादी महाधरना 15 जनवरी से शुरू है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पटना से जल संसाधन विभाग से अधिकारी यहां पहुंचे और किसानों से नहर में गए उनके जमीन के कागजात की मांग की। इस मौके पर सुधीर चंद्रवंशी, भोला वर्मा, लालधारी चौधरी, अज...