फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। रामनगर मोहल्ले के पांच वर्षीय जैन अहमद की जिंदगी लौट आई है। रविवार को छत से गिरकर पेट के आर-पार सरिया धंस जाने से मौत के मुंह तक पहुंचे इस मासूम ने अब न सिर्फ आंखें खोलीं बल्कि मंगलवार को पहली बार हल्की मूंग की खिचड़ी और फलों का जूस भी पिया। यह जैन का हादसे के बाद पहला निवाला था, जिसने पूरे परिवार और डॉक्टरों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति तेजी से सुधर रही है और संभावना है कि दो दिनों बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। पिता वकील अहमद ने बताया कि मंगलवार सुबह जैन ने खुद खाने की इच्छा जताई थी। डॉक्टरों की अनुमति के बाद उसे थोड़ी खिचड़ी दी गई, जिसे उसने धीरे-धीरे खाया। बच्चे की इस हरकत को देखकर आईसीयू में मौजूद डॉक्टर और नर्स भी भावुक हो उठे। सोमवार तक सिर्फ दवाओं और ड्रिप प...