नई दिल्ली, मार्च 19 -- रियलमी ने आज (19 मार्च) भारतीय बाजार में नए realme P3 Ultra 5G और realme P3 5G स्मार्टफोन्स के साथ दो नए ईयरबड्स Realme Buds Air 7 और Buds T200 Lite को भी लॉन्च किया है। Buds Air 7 में 52 घंटे तक का जबकि Buds T200 Lite में 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। अगर आप नया ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। बड्स T200 लाइट से सेल आज से शुरू हो चुकी है और इसे ऑफर के बाद 1199 रुपए की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...अलग-अलग मॉडल की कीमत realme Buds Air 7 की ओरिजनल कीमत 3299 रुपये है। बैंक ऑफर के बाद यह 2799 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। इसे तीन कलर - आइवरी गोल्ड, मॉस ग्रीन और लैवेंडर पर्पल में लॉन्च किया गया है। ...