नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Capillary Technologies IPO: कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया का IPO निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा। आखिरी दिन तक आते-आते यह इश्यू पूरी तरह और कई गुना ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। यह IPO 14 नवंबर को खुला था और आज इसके बंद होने का आखिरी दिन था। कंपनी को 83.83 लाख शेयरों की जगह 43.26 करोड़ शेयरों की बोली मिली। यानी IPO को 51.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसका मतलब है कि शेयरों की बहुत बड़ी मांग रही।किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन QIBs (बड़े संस्थागत निवेशक) 56.70 गुना सब्सक्राइब किया था। NIIs (हाई-नेटवर्थ/गैर-संस्थागत निवेशक) 68.89 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, रिटेल निवेशक 12.09 गुना और कर्मचारी 5.82 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी ने IPO खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से Rs.394 करोड़ जुटा लिए थे।IPO की कीमत और राशि IPO ...