बस्ती, फरवरी 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। गेहूं खरीद एक मार्च से शुरू होगा। सरकार इस बार गेहूं 2450 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद करेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले में कुल 52 गेहूं खरीद केन्द्र बनाए हैं। शासन स्तर से जिले को 75 हजार मिट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है। गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों का भी निर्धारण जिला विपणन अधिकारी विपिन कुमार की ओर से तैयार कर लिया गया है। प्रभारी अधिकारी गेहूं खरीद को इसकी सूची भेज दी गई है। गेहूं क्रय केंद्रों पर एक मार्च से खरीद शुरू कर दिया जाएगा। इस वर्ष सरकार ने एमएसपी मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारण किया गया है। वहीं पिछले वर्ष 2275 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद हुई थी। इस बार जिले के 14 ब्लाकों में 52 गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी गेहूं उपज की बिक्री कर सकें...