गोरखपुर, फरवरी 16 -- मेडिकल कॉलेज। हिन्दुस्तान संवाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने शनिवार को मेडिकल रोड पर सलेमपुर उर्फ मुगलपुर में दो एकड़ अधिग्रहित जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। 52 करोड़ रुपये मूल्य की इस जमीन पर कब्जाधारियों ने भगवान हनुमान और मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित कर दी थी। दोनों प्रतिमाओं को ढंक कर अवैध निर्माण तोड़ा गया। दोनों प्रतिमाओं को राप्तीनगर में मंदिर के लिए चिन्हित स्थल पर सुरक्षित पहुंचा भी दिया गया। राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीन इस हिस्से पर काफी लम्बे समय से अवैध कब्जा था। न्यायालय का निर्णय प्राधिकरण के पक्ष में रहा। इसके बाद जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रदेश नगर ...