मथुरा, अप्रैल 22 -- मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण इन अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर कार्रवाई करने जा रहा है। इस कार्रवाई से पहले प्राधिकरण मजिस्ट्रेट और एसएसपी से पुलिस फोर्स मांगा है। मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना में हर दूसरे दिन नई कॉलोनी बस रही है। हालात ऐसे हैं कि लोग बिना पड़ताल किए ही इन कॉलोनियों में प्लाट खरीद भी रहे हैं। एक-एक कर इनमें आबादी बसती चली जा रही हैं। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने अपनी आंखें बंद कर लीं हैं। कॉलोनियों में प्लाट की बिक्री के समय जिन सुविधाओं से को सुसज्जित करने का वायदा किया जा रहा है। प्लाट की बिक्री होने के बाद कॉलोनाइजर्स पार्क तक की भूमि को बेच रहे हैं। कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़क, नाली और अन्य सुविधाएं भी नगण्य है। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को जनपद में बिना मानचित्र स्वीकृत...