बलरामपुर, अप्रैल 13 -- बलरामपुर संवाददाता। सड़क पटरियों पर अगर अतिक्रमण किया तो अब खैर नहीं। पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना शुरु कर दिया है। रविवार को थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने अभियान चलाकर 52 अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की है। यही नहीं पुलिस टीम ने 115 वाहनों का चालान भी किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर रविवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वीर विनय चौराहा, सिटी पैलेस, झारखंडी व पीपल तिराहा पर अभियान चलाकर सड़क पटरियों से अतिक्रमण हटवाया। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की। थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध ...