मधुबनी, अगस्त 9 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी से सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित मां जानकी मंदिर तक 517. 05 करोड़ की लागत से एसएच 52 सड़क की चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए एशियन डेबलपमेंट बैंक (एडीबी) ने राशि की स्वीकृति दी है। डीपीआर बनकर तैयार है। सर्वें का काम पूरा होते ही सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। रामायण सर्किट से जुड़े भारतमाला परियोजना के तहत बन रही फोरलेन सड़क से आनेवाले पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए बेनीपट्टी से पुनौराधाम तक की सड़क कनेक्टिवीटी बढ़ने से फुलहर, उच्चैठ भगवती स्थान, गिरिजा स्थान,कलानेश्वर स्थान एवं जनकपुर तक आने वाले पर्यटकों को बेनीपट्टी से पुनौराधाम तक जाने के लिए रास्ता सुलभ होगा। भारतमाला परियोजना से बन रही फोरलेन सड़क बेनीपट्टी के संसार पोखरा पर एसएच 52 को छूता है। जहां से बेनीपट्टी-पुपरी होते हुए पु...