नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Multibagger Stock: हाई एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) के शेयरों में धमाकेदार तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते कंपनी के शेयरों में अबतक के इसके इतिहास की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई। इस हफ्ते कंपनी के शेयरों में सभी पांचों दिन उछाल देखने को मिला। यह वही वजह है कि महज एक हफ्ते में यह स्टॉक 40 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई में जुलाई 2023 में हुई थी। यह भी पढ़ें- राफेल बनाने वाली कंपनी के पास होगा इस JV में 51% हिस्सा, Rs.176 करोड़ में डीलशुक्रवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 2657.85 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। लेकिन दिन में यह स्टॉक 3180.10 रुपये के लेवल त...