बागपत, जुलाई 22 -- मुजफ्फरनगर-उमरपुर गांव के कावड़िया पहलगाम में लोगों की हुई निर्मम हत्या व सेना के जवानों द्वारा मुंहतोड़ जबाब देने पर जवानों के लिए 511 फीट लंबी तिरंगा कावड़ लाए। दाहा गांव पहुचने पर अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे उमरपुर गांव के शिवभक्त कांवड़िये 511 मीटर लंबी तिरंगा कांवड़ लाए है सभी शिवभक्तों का दाहा तिराहे पर एएसपी सीबी सीआईटी आगरा, कावड़ मार्ग जोनल अधिकारी वंदना मिश्रा, एसडीएम बड़ौत मनीष कुमार, सीओ बड़ौत विजय कुमार ने तिरंगा कावड़ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तिरंगा यात्रा लेकर चल रहे नितेश कुमार गांव उमरपुर जिला मुजफ्फरनगर ने बताया कि उनका 511 फीट लंबी तिरंगा कावड़ ले जाने का मकसद देश को समर्पित है। उन्होंने तिरंगा कावड़ पर लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के पोस्टर लगाए हु...