संभल, अप्रैल 13 -- संभल। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में जनपद संभल में भक्ति, श्रद्धा और सनातन संस्कृति की भव्य अभिव्यक्ति देखने को मिली। जिले के विभिन्न मंदिरों, शिवालयों, देवलयों एवं घरों में हनुमान चालीसा के 51,000 पाठ के संकल्प को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। शहर के वाला जी मंदिर हल्लू सराय, हयातनगर, खग्गू सराय, और अन्य मंदिरों से भव्य पालकी शोभायात्राएं निकाली गईं। पालकी यात्रा के मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। शोभायात्रा में धार्मिक भजनों पर झूमते बच्चे, युवा, मातृशक्ति और संतजन श्रद्धा से सहभागी बने। विहिप जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने शोभायात्रा में सम्मिलित होकर कहा, "यह आयोजन केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि सनातनी संस्कृति और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक ...