मिर्जापुर, फरवरी 28 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बहुआर गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। देर शाम तक चले कुश्ती दंगल में कई जोड़ हुई कुश्तियों ने पहलवानों ने दांव-पेंच आजमाए। 5100 की कुश्ती प्रतियोगिता में हाजीपुर के चीनी पहलवान, 3100 की कुश्ती नरसिंह पहलवान मुंगवार ,ढाई हजारी कुश्ती शिवपाल पहलवान हाजीपुर एवं 1100 रुपये की इनाम राशि की कुश्ती हजारी पहलवान उसरौड़ी चंदौली ने विपक्षी पहलवानों को चित कर अपने नाम किया। कुश्ती प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। कुश्ती के दौरान तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। रेफरी की भूमिका परशुराम तिवारी एवं बसंतू पहलवान ने निभाई। इस दौरान पूर्व प्रधान रविप्रकाश त्रिपाठी, जंगबहदुर सिंह, शिवाजी सिंह, जितेंद्र पासवान...