जौनपुर, नवम्बर 5 -- जौनपुर, संवाददाता। शीतला चौकिया धाम स्थित मां शीतला मंदिर और सरोवर बुधवार की शाम 51 हजार दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। विद्युत झालर और लाइट अद्भुत छंटा विखेर रहे थे जिसे लोग अपलक देखते रहे। लग रहा था कि तारे जमीं पर उतर कर टिमटिमा रहे हैं। दीयों और झालरों की झिलमिल रौशनी में समूचा शीतला धाम और सरोवर डूब गया था। इसके पूर्व मां शीचला चौकियां का शृंगार फूलों से किया गया। शाम छह बजे जिलाधिकारी डा.दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने मां शीतला का दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात सरोवर स्थित मंच पर दीप प्रज्जवलित कर देव दीपावली का शुभारम्भ किया। उन्होंने मां शीतला कुंड की आरती की। महोत्सव में कृष्णा पंडित ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों पर झांकी प्रस्तुत कर मौजूद दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। ओ कान्हा ओ कान्हा तू है किसका...