बलिया, नवम्बर 5 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय श्रीनाथ मठ स्थित सरोवर के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार की शाम विहिप, बजरंग दल और श्रीनाथ बाबा विकास सेवा ट्रस्ट की ओर से देव-दीपावली महोत्सव का आयोजन हुआ। छोटी काशी के रूप में विख्यात कस्बा के श्रीनाथ सरोवर पर सूर्यास्त होते ही गंगा आरती के साथ ही 51 हजार दीप मालाओं को एक साथ प्रज्जवलित किया गया। इसके बाद यहां का नजारा ऐसा लगने लगा जैसे जमीन पर सितारे उतर आये हों। विहंगम दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने घरों से लाये दीप मालाओं को सजाया। गंगा आरती के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। रामलीला कमेटी के संरक्षक व श्रीनाथ मठ के महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि, नपा के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, विहिप के नगर अध्यक्ष संतोष आर्य,...