बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। सर्राफा व्यापारी की दुकान से 28 नवंबर को सोने की चेन लेकर फरार हुए चोर को पकड़ने वाले को 51 हजार के इनाम के लालच में दरोगा सादी वर्दी में कोर्ट आरोपी को पकड़ने कोर्ट पहुंचे थे। सादा वर्दी में दरोगा के कोर्ट में मौजूदगी को वकील समझ नहीं सके। जिसके चलते वकील लगातार दरोगा से उसकी पहचान पूंछते रहे। छीनाछपटी और मारपीट के बाद पता चला कि जिसकी पिटाई की वह और कोई नहीं इसी केस से जुड़ा मालवीय गंज पुलिस चौकी का दरोगा हितेश आजाद है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पक्का ताल, कृष्णा नगर के रहने वाले मोहित गुप्ता की हलवाई चौक स्थित जुगुल किशोर ज्वैलर्स की दुकान पर 28 नवंबर को एक युवक सोने के गहने देखने आया। जैसे ही व्यापारी का ध्यान भटका, चोर ने सोने की चेन लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने ...