गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- गोरखपुर महोत्सव-2026 के तहत आयोजित किसान मेला में 51 स्टॉल लगाने की तैयारी है। 11 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में वैज्ञानिक तौर तरीके से खेती कर रहे किसान अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित करेंगे। वहीं, कृषि विभाग की विभिन्न उपलब्धियों समेत किसानों के हित में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी। इस किसान मेला में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, भूमि संरक्षण, मृद्रा परीक्षण, कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार, महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, गन्ना विकास, खाद्य एवं प्रसंस्करण, एफपीओ के स्टॉल भी लगेंगे। प्रगतिशील किसानों और एफपीओ को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का मिलेगा मौका मेले के स्टॉल से कृषि उत्पाद की बिक्री भी की जा सकेगी। संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बत...