मुंगेर, मई 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में 07 मई से सामाजिक विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों के शोध पत्र प्रस्तुतीकरण को लेकर स्नातकोत्तर शोध परिषद पीजीआरसी की बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई। अब पीजीआरसी की बैठक में शोधार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए शोध-पत्र को स्वीकृति मिलने के बाद शोधार्थियों की पंजीयन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। बैठक मुंविवि के सिंडिकेट सभागार में कुलपति प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में राजनीति विज्ञान के शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों को रखा। बैठक में कुलपति के अलावा राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रभात कुमार तथा सामाजिक विज्ञान के डीन प्रो. डीआर सुमन तथा वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. विद्या कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे। मौके पर 51 शोधार्थियों ने अपना श...