रामपुर, अगस्त 11 -- जिले भर की 38 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ था। इसमें कुल 1596 मरीजों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 648 पुरुष, 704 महिलाएं और 244 बच्चे थे। चिकित्सकों ने सुबह में 10 बजे से दोपहर में दो बजे तक बैठकर मरीजों को देखा और उनको परामर्श दिया। चिकित्सकों के अनुसार उतार-चढ़ाव वाले मौसम में लोगों के साथ बच्चे भी बीमार हो रहे हैं। बच्चों में उल्टी व दस्त की समस्या सामने आ रही है। ऐसे मरीजों को परामर्श दिया गया। मेले में बुखार के 118, पेट से जुड़ी समस्याओं के 154 और त्वचा से जुड़ी समस्याओं के 359 मरीज पहुंचे थे। 51 मरीजों की मलेरिया और 42 लोगों की डेंगू की जांच की गई। हालांकि, इनमें किसी में मलेरिया अथवा डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। प्रभारी सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि जन आरोग्य मेला में सभी चिकित्सकों व स्टाफ ने...