एटा, नवम्बर 13 -- शहर के मेहता पार्क का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण विनियमित क्षेत्र के माध्यम से कुल 51 लाख के बजट से कराया जा रहा है। गुरुवार को नगर पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि शहर के प्रमुख मेहता पार्क(महावीर पार्क) का निर्माण सीएनडीएस के माध्यम से कराया जा रहा है। पार्क की सुंदर आकर्षक बाउंड्रीवॉल होने के साथ पार्क में वॉकिंग ट्रैक और प्रतिमाओं का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इतना ही नहीं पार्क की जर्जर पुरानी बारहद्धारी को तोड़कर उसके स्थान पर नई बारहद्वारी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सभी कार्य कुल 51 लाख के बजट से पूरे कराए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...