मेरठ, मार्च 7 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता 51 लाख की धोखाधड़ी में महाराष्ट्र के पायजुनी थाने से वांछित मौलाना असद को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रांजिट रिमांड की तैयारी की जा रही है। रिमांड मिलते ही मुंबई पुलिस आरोपी को लेकर मुंबई रवाना हो जाएगी। मुंबई स्थित थाना पायजुनी से बुधवार को सब इंस्पेक्टर शांताराम नाइक टीम के साथ समरगार्डन थाने पहुंचे। बताया वह मौलाना असद की तलाश में आए हैं। असद महाराष्ट्र में किराए के मकान में रहा। उसने मकान मालिक का भरोसा जीता और रोजगार खोलने के लिए 56 लाख रुपये उधार लिए। कुछ महीने बाद मकान मालिक को पांच लाख रुपये लौटा दिए, जिसके बाद 51 लाख रुपये शेष थे। आरोप है मकान स्वामी ने रुपये लौटाने का दबाव बनाया तो आरोपी वहां से भाग निकला और मेरठ में रहने लगा। कुछ दिन पहले सूचना मिली मौलाना असद घर आ गया है। स...