सुमित शर्मा, मई 30 -- फेसबुक चलाते समय आपको एक एप को स्कैन करने पर 51 रुपये मिल जाएं। फिर प्रत्येक रेफरल पर पांच रुपये मिलें तो शायद शायद ही कुछ गलत लगेगा। लेकिन, ऐसा हो तो थोड़ा संभल जाएं। ये आपके वाट्सएप को हैक का नया तरीका है। पिछले साल दर्ज हुए एक ठगी के मुकदमे में पुलिस की जांच में यही सामने आया। पाकिस्तान में बैठे शातिरों ने अमरोहा व संभल के दर्जनों लोगों को इसी लालच में लेकर उनका वाट्सएप 24 घंटे के लिए हैक कर लिया। फिर उससे वाट्सएप कालिंग करके ठगी की। अलीगढ़ के देवसैनी रोड निवासी अर्पित माहेश्वरी के साथ पिछले साल ठगी हुई थी। 19 दिसंबर 2024 को उनके वाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। घर बैठे कमाई का लालच दिया और दो मिनट के टास्क के 150 रुपये मिलेंगे। एक ग्रुप ज्वाइन कराया। कुछ बार में रुपये मिल भी गए। बाद में टास्क के नाम पर कई बार...