बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच। मिहींपुरवा एसपीवीपी इंटर कालेज में एनसीसी 51 यूपी वाहिनी की सीनियर डिवीजन की भर्ती सम्पन्न हुई। भर्ती में 108 बालक व42 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कुल 50 कैडिटों की भर्ती होनी है। भर्ती प्रक्रिया 51 यूपी वाहिनी बलरामपुर के सूबेदार आईबी गुरुंग व रामकिशोर सिंह के पर्यवेक्षण में किया गया। चयन प्रक्रिया में लंबाई, दौड़,पुश अप,व लिखित परीक्षा के द्वारा किया गया। प्रतिभागियों में शामिल सभी छात्र व छात्राओं का प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, वृक्षारोपण, रक्तदान आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। समिति में एएनओ मेजर धीरज मौर्य,एएनओ सेकेंड उपेंद्र कुमार दीक्षित, विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा, शिक्षक विपि...