धनबाद, जुलाई 14 -- कालूबथान। कालूबथान पुलिस ने रविवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर कलियासोल डान कांटा रोड पर टर्निंग के पास छापेमारी कर अवैध शराब ले जाते हुए बाइक सवार को पकड़ा। बाइक पर बोरे में भरकर अवैध शराब ले जा रहा था। छापेमारी का नेतृत्व ओपी प्रभारी नीतीश मिश्रा कर रहे थे। छापेमारी में इम्पेयार ब्लू 750 एमएल बीस बोतल, किंग फिशर बियर 650 एमएल 11 बोतल के अलावा अन्य ब्रांड की शराब की बोतलें थी। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तापस साधु को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...