मऊ, दिसम्बर 7 -- मऊ, संवाददाता। रोटरी क्लब प्राइड क्लब के तत्वावधान में रविवार को राजस्थान भवन स्थित कैम्प कार्यालय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 51 बुजुर्गों को नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक आलोक खंडेलवाल ने बताया कि कैम्प कार्यालय राजस्थान भवन में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से 170 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें 51 बुजुर्गों को नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। चयनित लोगों का मंगलवार को वाराणसी में नि:शुल्क आपरेशन किया जाएगा। जबकि शेष 110 लोगों को चश्मा प्रदान किया गया। रोटरी क्लब द्वारा इसके पूर्व भी 65 लोगों का चयन करके नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। इस अवसर पर रो...