गाजीपुर, जुलाई 29 -- सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर के कनौली गांव स्थित श्री बाबा जागतानंद मंदिर परिसर में सोमवार को सामूहिक रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जहां पूरे क्षेत्र से जुटे 51 परिवारों ने एक साथ सामूहिक रूद्राभिषेक कर पूरे क्षेत्र में सामाजिक समरसता व कुटुंब प्रबोधन की कामना की। इसके बाद वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए आयोजन के संयोजक डॉ. अनिल पांडेय ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर तक 51 परिवारों ने एक साथ सामूहिक रूद्राभिषेक किया। इसके बाद सामूहिक भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें दूरदराज से भी श्रद्धालु जुटे और महाप्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संरक्षक जयप्रकाश पांडेय, रामअवध सिंह, आनंद पांडेय, सतीश कुमार, रंभा पांडेय, मनोज पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...