जामताड़ा, जुलाई 13 -- 51 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण का किया गया वितरण करमाटांड़,प्रतिनिधि l समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को बीआरसी करमाटांड में दिव्यांग बच्चों के लिए जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। वहीं पी एंड ओ डॉ दीपक कुमार मंडल, डॉ नवनीत तिवारी,डॉ चंद्रमौली पांडेय,ओडोलाजिस्ट डॉ शैलेन्द्र सिंह, थेरेपिस्ट विवेक कुमार और फिजियोथेरेपिस्ट पुष्पा कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे तीन से 18 वर्ष आयुवर्ग के 80 दिव्यांग बच्चों का जांच किया गया। इस दौरान दिव्यंगता प्रमाण पत्र के लिए कई बच्चों से आवेदन लिया गया। इसके साथ ही पूर्व के सर्वे के 51 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण भी किया गया। जिसमें शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के कैलीपर,नही सुनाई देने पर कान में लगाने वाली मशीन, ...