प्रयागराज, मार्च 2 -- महाकुम्भ के सेक्टर 18 स्थित हर्षवर्धन मार्ग पर स्थित स्वामी अधोक्षजानंद के शिविर में आयोजित 51 दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ शनिवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। दस जनवरी को महायज्ञ की शुरुआत हुई थी। इस दौरान 52 शक्तिपीठों के वैदिक आचार्यों के मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुति डालकर सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान दो महीने तक अखंड भंडारा, अन्न क्षेत्र का संचालन हुआ। भंडारे में लाखों साधु-संत और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...