समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- मोरवा। प्रखंड के हुसैनीपुर में आदर्श सामूहिक विवाह संघ की बैठक शनिवार को हुई। इसमें आगामी शिवरात्रि पर 51 जोड़ी गरीब कन्याओं के सामूहिक आदर्श विवाह कराने का संकल्प लिया गया। अध्यक्षता करते हुए ओमप्रकाश हरिओम ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में कम से कम पांच लाख लोगों की सहभागिता होगी इसको ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है। मौके पर गायिका मैथिली ठाकुर के सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पर भी विचार विमर्श किया गया। मौके पर बलराम सिंह, लखन सिंह कुशवाहा, बालो चौधरी, जुगल किशोर सिंह, मनोहर प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, सतीश प्रसाद सिंह, उदय शंकर शर्मा, सियाराम झा, सुशील जायसवाल, आशुतोष कुमार, कृष्ण नंदन शर्मा, भूषण कुमार, सुशांत शांडिल्य, रामउपेग सहनी, संजय कुमार सिंह, रवि कुमार,...