रामगढ़, अक्टूबर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। ज्ञान महिला समिति ने भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित चतुर्थ सामूहिक दहेजमुक्त विवाह समारोह को लेकर रविवार को रामगढ़ शहर के आठों वार्ड में जनजागरण अभियान चलाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी दिव्या यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विनोद जायसवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद 30 नवंबर को श्री गुरु नानक ऑडोटोरियम हॉल में 51 जोड़ों का दहेजमुक्त सामूहिक विवाह करवाने जा रही है। इस महान संकल्प को साकार करने के लिए ज्ञान महिला समिति की टीम शहर के आठों वार्डों में घर-घर जाकर जानकारी दे रही है और जरूरतमंद परिवारों को इस पावन आयोजन से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि अब तक रामगढ़ शहरी क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों ...