रामगढ़, नवम्बर 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद की ओर से इस वर्ष भी सामाजिक समरसता और कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 51 जोड़ों का दहेज-मुक्त सामूहिक विवाह आयोजन 30 नवंबर को श्री गुरु गोविंद सिंह ऑडोटोरियम में किया जाना तय हुआ है। सोमवार को आयोजित बैठक में ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल की अध्यक्षता में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को दर्जनों निशुल्क विवाह आवेदन फॉर्म वितरित किए गए। परिषद के सचिव मनमोहन सिंह लांबा ने स्वयं अपने हाथों से इन फॉर्मों का वितरण करते हुए अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उनकी बेटियों के सम्मानजनक विवाह की पूरी जिम्मेदारी परिषद निभाएगी। मनमोहन सिंह लांबा ने बताया कि 30 नवंबर को होने वाले दहेज-मुक्त विवाह समारोह की तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने अखबार के माध्यम से...