कुशीनगर, जुलाई 2 -- कुशीनगर, हिटी। पडरौना कोतवाली के परसौनी के खिरिया टोला स्थित मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में नहा रहे तीन किशारों में डूबे एक किशोर का शव तीसरे दिन मंगलवार को 51 घंटे बाद काफी खोजबीन करने पर घटना स्थल तीन किमी दूर सिधुआ रेगुलेटर समीप दिखा है। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। नहर में पानी का बहाव तेज होने तथा अंधेरा होने के कारण शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। उधर किशोर का शव मिलने की सूचना पर परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। देवरिया जनपद के भाटपार रानी निवासी स्व. महेंद्र वर्मा की पिछले कोरोना काल में मौत हो गई। उसकी पत्नी साधना वर्मा दिव्यांग है। वह दो बच्चों के साथ पडरौना के कांशीराम आवास परिसर में रहती है। उसका बेटा आदर्श व सत्यम वर्मा शहर के अन्य बच्चों के साथ रविवार की दोपहर 2.30 बजे सिधुआ के समीप परसौनी के...