नई दिल्ली, फरवरी 20 -- भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच दुबई में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए और टीम ने शुरुआती 10 ओवर के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि जाकेर अली और तोहीद ने बांग्लादेश के लिए छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। जैकर अली और तौहीद ह्रदय ने छठे विकेट के लिए 206 गेंद में 154 रन की पारी खेली। इस दौरान मोहम्मद शमी ने अली को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। अली 114 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। इसी के साथ इस जोड़ी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। चैंपियंस ट्रॉफी...