बागपत, दिसम्बर 9 -- बागपत। टीबी मुक्त पंचायत के सीजन-3 में जिले के 51 गांवों में टीबी पर विजय श्री हासिल की है। यहां के रहने वाले लोगों ने टीबी बैक्टीरिया को मात दी। छह बिंदुओं पर हुए सर्वे में किसी गांव में एक तो किसी में दो टीबी के मरीज मिले। यह मानकों के अनुसार टीबी से मुक्ति का संकेत है। विश्व टीबी दिवस पर इन गांवों को टीबी मुक्त पंचायत से सम्मानित किया जाएगा। ---- सावधानी बरतें और नियमित लें दवा इरशाद, देवेंद्र, ओमपाल, शिवकुमार ने टीबी को हराया है। उन्होंने डाक्टर के परामर्श के अनुसार नियमित दवा ली। इस कारण टीबी पर विजय मिली है। उन्होंने अन्य लोगों से अपील की कि नियमित दवा लें और डाक्टर के परामर्श के अनुसार जीवनशैली अपनाएं। तभी टीबी को हरा पाएंगे। ---- डाट्स केंद्र बनाए तो मरीजों को पहुंचा लाभ टीबी विभाग की ओर से जिले में 200 स्थानों...