जहानाबाद, मई 30 -- घोसी, निज़ संवाददाता घोसी प्रखंड के कोर्रा गांव में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 51 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन आगामी 7 जून से शुरू होग जो आगामी 10 जून तक चलेगा। आयोजित होने वाले गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोरों से चल रही है। जिला प्रतिनिधि अरबिंद कुमार उर्फ़ हरिजी, मुख्य ट्रस्टी शारदानंदन सिंह के नेतृत्व में महायज्ञ के पूर्व तैयारी के लिए पांच टोली गठित कर आसपास के गांवों में दिन में प्रचार प्रसार एवं रात में दीपयज्ञ किया जा रहा है। चार दिन तक चलने वाले इस महायज्ञ की तैयारी में कोर्रा गांव के ग्रामीण जनता बढ़ -चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम् वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के विचारों को जन - जन तक पहुंचाने के लिए 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ होने जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस...