जहानाबाद, जून 9 -- दीपकों की जगमगाहट से पूरा माहौल हो गया भक्तिमय घोसी, निज संवाददाता। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वावधान में घोसी प्रखंड के कोर्रा गांव में 51 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन दीप यज्ञ का आयोजन हुआ किया गया जिसमें श्रद्धालु अपने घरों से दीप लेकर आए और सामूहिक रुप से प्रज्ज्वलित किया। शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली प्रमुख बालकराम रत्नमूल ने यज्ञ के महत्व को विस्तृत रूप से समझाते हुए बताया कि दीप जलाना आत्मा को प्रकाशित करने और मानव जीवन में सत्य, प्रेम और करूणा का प्रसार भरने का प्रतीक है। दीप यज्ञ जैसे आयोजन समाज में न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक जागरूकता लाते हैं बल्कि समाज को एकजुट करने और उसकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने का कार्य भी करते हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री दीप यज्ञ एक ऐसा यज्ञ है जो गायत्री मं...