ललितपुर, मार्च 1 -- 51वें स्थापना दिवस अधिवक्ताओं ने काटा केट जिला बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम ललितपुर। जिला बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं ने जनपद का 51वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर वक्ताओं ने केक काटकर जनपद के प्राचीन इतिहास पर प्रकाश डाला। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर सिंह ठाकुर व अधिवक्ता अशोक कुमार रिछारिया के संयुक्त तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने जनपद ललितपुर का 51वां स्थापना दिवस केक काटकर व 51 गुब्बारे फोड़कर मनाया। वक्ताओं ने कहा कि महाराजा सुम्मेर सिंह की धर्म पत्नी ललिता देवी के नाम पर जनपद का नाम ललितपुर पड़ा। ऐसा मानते हैं कि महाराज सुम्मेर सिंह को तालाब में स्नान करने पर चर्मरोग से मुक्ति मिली और फिर उन्हीं के नाम पर तालाब का नाम सुम्मेरा तालाब पड़ा। अधिवक्ता अशोक कुमार रिछारिया ने बताया कि वर्ष 1974 ...