जमशेदपुर, जनवरी 16 -- जमशेदपुर। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 51वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता तेलंगाना के विजयवाड़ा स्टेडियम में शुरू हो गई है, जो 18 जनवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अंतर्गत झारखंड बालक टीम भी हिस्सा ले रही है। झारखंड टीम में पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ से सोनू कुमार का चयन किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर जिले के खिलाड़ी के चयन से खेल प्रेमियों में खुशी है। इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन राणा विनोद सिंह एवं अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सोनू कुमार को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...