नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Acerpure Nitro Smart TV Launched: ऑडियो-वीडियो और गेमिंग जगत में हर दिन नए इनोवेशन देखने को मिलते हैं, और इस कड़ी में Acerpure ने अपनी Nitro Series 4K QLED Gaming TVs को भारत में उतार दिया है। इस नई सीरीज में टीवी 43, 55, 65 और 75 इंच के साइज में आए हैं। हर मॉडल को गेमर्स और मूवी-प्रेमियों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। ये टीवी सिर्फ एक आम टीवी नहीं हैं बल्कि गेमिंग और एंटरटेनमेंट का मिक्सचर हैं। Acerpure Nitro TV में QLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, ALLM (Auto Low Latency Mode), VRR (Variable Refresh Rate) और MEMC (Motion Estimation Motion Compensation) जैसे गेमिंग-एनेबल फीचर्स दिए गए हैं, जिससे गेम-प्ले और तेजी से मूविंग सीन स्मूद रहते हैं। इसके अलावा, AI Picture Quality (AIPQ) इंजन डिस्प्ले की ब्र...