नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- मल्टीबैगर कंपनी सीमेंस लिमिटेड के शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ 2811.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त हलचल देखने को मिली। सीमेंस के शेयर सोमवार को इंट्राडे में 21 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए थे। कंपनी के शेयर अपने एनर्जी बिजनेस के डी-मर्जर की एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे थे। ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग, सीमेंस के शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिल सकता है। बाय रेटिंग के साथ 4336 रुपये का टारगेटब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने सीमेंस लिमिटेड के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों के लिए 4336 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, सोमवार के क्लोजिंग लेवल से सीमेंस लिमिटेड...