नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Epack durable share: बाजार के बिकवाली वाले माहौल के बीच ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड के शेयर में 2.11% गिरावट देखी गई और भाव 354.80 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, घरेलू ब्रोकरेज YES सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए 'बाय' की रेटिंग दी है। क्या कहा ब्रोकरेज ने? YES सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के बिजनेस मॉडल में वैल्यू एडिशन साफ नज़र आता है। बैकवर्ड इंटीग्रेशन, नए ग्राहकों को जोड़ना, नए प्रोडक्ट लॉन्च और बेहतर मार्जिन इसे मजबूत बनाएंगे। साथ ही ब्रोकरेज ने घरेलू बाजार में RAC (रूम एयर कंडीशनर) और किचन सेगमेंट में मध्यम अवधि में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने FY25 से FY28 के बीच कंपनी की राजस्व वृद्धि 32%, एबिटा 39% और PAT (...