नई दिल्ली, जून 3 -- Fertiliser shares: फर्टिलाइजर प्रोडक्ट्स से संबंधित कंपनियों के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। इन कंपनी के शेयरों में आज 3 जून को जबरदस्त तेजी देखी गई। ग्लोबल डेवलपमेंट और पॉजिटिव घरेलू संकेतों के कारण फर्टिलाइजर और केमिकल त्रावणकोर (FACT) और पारादीप फॉस्फेट्स में 15 प्रतिशत तक की तेजी आई। FACT के शेयरों में 14.68 प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं, पारादीप फॉस्फेट्स में भी 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और यह 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, नेशनल फर्टिलाइजर्स और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में सत्र के दौरान 8 से 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।क्यों आ रही शेयरों में तेजी बता दें कि फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी के पीछे टैरिफ बढ़ोतरी की खबर है। दरअसल, यूरोपीय संसद ने हाल ही में रूस और बेलारू...