नई दिल्ली, मई 28 -- इंडसइंड बैंक का टारगेट प्राइस विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने घटाकर आधा कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने बुधवार को प्राइवेट बैंक के शेयरों को डाउनग्रेड किया है। इंडसइंड बैंक के शेयर बुधवार को BSE में 808.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग को डाउनग्रेड करके 'अंडरवेट' कर दिया है। पहले, जेपी मॉर्गन ने बैंक के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग दी थी। विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने इंडसइंड बैंक के शेयरों का प्राइस टारगेट 550 रुपये कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने पहले बैंक के शेयरों के लिए 1100 रुपये का टारगेट दिया था। 33% की आ सकती है गिरावटविदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन की तरफ से दिया गया रिवाइज्ड प्राइस टारगेट इशारा करता है कि प्राइवेट बैंक के शेयर मंगलवार के क्लोजिंग लेवल से 33 पर्सेंट टूट ...