नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Multibagger Stock: रिटेल निवेशकों के पसंदीदा स्टॉक में से एक कार ट्रेड टेक (CarTrade Tech) के शेयरों में एक बार फिर से तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। यह स्टॉक महज 3 महीने में ही 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल हुआ है। कंपनी के शेयर बीएसई में 2533 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक भी पहुंचने में सफल रहे हैं। वहीं, मार्च 2024 से अबतक कार ट्रेड के शेयरों की कीमतों में 300 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, अगस्त 2023 में कंपनी के शेयरों का भाव 484 रुपये के लेवल पर था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 400 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए बड़ा दिन, 'मेड इन भारत' चिप बनकर तैयारआज शेयरों में नरमी कल यानी सोमवार को यह मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक 2504.85 रुप...