नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- IMF के स्टाफ की उस धारणा से भारत सरकार असहमत है कि अमेरिका द्वारा हमारे माल निर्यात पर लगाए गए 50% टैरिफ 'स्थायी रूप से' लागू रहेंगे। इस आधार पर IMF ने भारत की इस वर्ष की GDP ग्रोथ 6.6% बताई थी, जबकि 2026-27 के लिए इसका अनुमान घटाकर 6.2% कर दिया। IMF ने अगले वर्ष भारत के ग्रोथ में गिरावट का कारण 'अमेरिकी टैरिफ का स्थायी बने रहना' बताया, जिससे विदेशी मांग व निवेश प्रभावित होंगे। हालांकि, भारत ने स्वीकार किया कि टैरिफ का असर निकट भविष्य में संभाला जा सकता है, हालांकि कुछ उद्योग विशेष रूप से प्रभावित होंगे।IMF की टैरिफ नीति पर असहमति अधिकारियों ने कहा कि IMF द्वारा अमेरिकी टैरिफ के स्थायी बने रहने की स्थिति अधिक अनावश्यक आशंका पैदा करती है। भारत इस बात में विश्वास रखता है कि निर्यात के लिए अन्य नए बाजार विकसित किए जा ...