मोतिहारी, मई 24 -- सिकरहना। ढाका प्रखंड में वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए आवश्यकतानुसार स्कूल बैग व कॉपी की आपूर्ति नहीं हो पायी है। महज 17 प्रतिशत बच्चों को बैग मिल पाया है तो 50 प्रतिशत बच्चों को कॉपी। बीआरसी कर्मियों के अनुसार 1585 पैकेट कॉपी ही प्राप्त हो पाया है। इससे बच्चों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। बैग व कॉपी मिले हुए करीब एक माह से ज्यादा हो गये लेकिन अभी तक बैग व कॉपी की दूसरी खेप नहीं पहुंच पायी है। कम संख्या में बैग व कॉपी मिलने से इसे वितरण में भी शिक्षकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। शिक्षकों को बच्चों के चयन में परेशानी हुयी है कि पहले किन बच्चों को बैग व कॉपी उपलब्ध करायी जाये। ढाका में करीब 45 हजार बच्चे स्कूल में नामांकित है, जिनके बीच बैग व कॉपी का वितरण किया जाना है। लेकिन इतनी संख्या में सामग्री प्राप्त नहीं हो पा...