नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Realme P3 Pro 5G Launched: टेक कंपनी रियलमी ने आखिरकार भारत में अपनी नई P3 सीरीज के ग्लो इन डार्क वाले स्मार्टफोन Realme P3 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही Realme P3 Pro में चमकदार रंग बदलने वाला फाइबर बैक, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और GT मोड है, वहीं फोन को पावर देने के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिप है। डिटेल में जानिए Realme P3 Pro की कीमत, सेल ऑफर्स, फर्स्ट सेल डेट के बारे में: Realme P3 Pro 5G की कीमत और सेल ऑफर्स Realme P3 Pro 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है: - 8GB + 128GB की कीमत 23,999 रुपये, - 8GB + 256GB की कीमत 24,999 रुपये - 12GB + 256GB की कीमत 26,999 रुपये Realme P3 Pro 5G को फर्स्ट सेल में 2000 रुपये के...