नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Realme Narzo 90x 5G Launched in India: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 5G फोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए Realme ने Realme Narzo 90x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो सीमित बजट में एक भरोसेमंद 5G डिवाइस चाहते हैं, जिसमें परफॉर्मेंस, बैटरी और डिस्प्ले है। Realme Narzo 90 5G में 7000mAh की टाइटन बैटरी दी गई है। इसके साथ 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन कम समय में रिचार्ज हो जाता है। फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा रखने का दावा है, जिससे फोटो और वीडियो शौक़ीनों के लिए यह एक आकर्षक ऑप्शन बन सकता है। इसके अलावा यह डिवाइस डस्ट और वाटर रेज़िस्टेंस (IP66/68/69) रेटिंग से लैस है। Realme Narzo 90x की कीमत...