नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- अगर आप बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसकी जेब पर ज़्यादा भार न पड़े और जो रोजमर्रा की जरूरतों को आराम से पूरा कर सके तो POCO का नया बजट फोन C85 5G आपके लिए एक हो सकता है। अब पोको ने X पर टीज़ कर दिया है कि POCO C85 5G जल्द लॉन्च होने वाला है। कुछ दिनों पहले ही इस फोन की जानकारी Google Play Console और अन्य लिस्टिंग प्लेटफॉर्म पर सामने आई है, जिससे पता चला है कि POCO C85 5G में 50MP AI कैमरा, 6.9-इंच HD+ 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी, और Dimensity चिपसेट मिलेगा। यह भी पढ़ें- Rs.12499 में 6500mAh बैटरी, 120Hz Ultra-Bright डिस्प्ले के साथ आया Oppo A6x 5G फोन Big style energy. Small patience required. ⏳😎 pic.twitter.com/YPVCXEjYs9— POCO India (@IndiaPOCO) December 2, 2025 POCO C85 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (लीक)...