नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको मार्केट में मौजूद तीन बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में सैमसंग और रियलमी जैसे कंपनियों के फोन शामिल हैं। लिस्ट में जो सबसे सस्ता फोन है, उसकी कीमत मात्र 11,999 रुपये है। फ्रंट कैमरा के साथ इन फोन में दिया गया रियर कैमरा सेटअप भी शानदार है। कैमरा सेटअप के अलावा आपको इन फोन में आपको शानदार डिस्प्ले और तगड़ी बैटरी भी मिलेगी। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।HMD Crest Max 5G 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। आपको इस फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा के अलावा कंपनी रियर में एक 5 मेगापिक...